शांतिभंग की आशंका में सात लोग गिरफ्तार

Share
जमुनहा, श्रावस्ती:- एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में एएसपी प्रवीण कुमार यादव व सीओ भिनगा  संतोष कुमार के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष हरदत्तनगर गिरन्ट जयहरी मिश्रा के निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शांतिभंग के दृष्टिगत सात नफर अभियुक्त राम कुमार पुत्र बद्री प्रसाद, राज कुमारी पत्नी राम कुमार, रेखा पुत्री राम कुमार निवासीगण ग्राम राढ़नपुरवा व लल्लू पुत्र बाउर, पांचू पुत्र बाउर, वन देवी पत्नी कंधई, शांती देवी उर्फ छब्बा पत्नी लल्लू को धारा 170/126/135 बीएनएसएस गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु एसडीएम तहसील जमुनहा के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *