नेशनल हाईवे पर छबील लगाकर राहगिरों को पिलाया शर्बत
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला, नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे पर व्यापारियों ने छबिल लगाकर भीषण गर्मी के बीच मार्ग गुजरने वालें राहगिरों को मीठा शरबत पिलाया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
बुधवार को नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे पर बढ़ते तापमान से राहगीरों को कुछ गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य छबील लगाकर शरबत का वितरण किया। छबील पर आने जाने वाले लोगों ने मीठा व ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। व्यापारी साजिद सलमानी ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। मनुष्य को अपनी क्षमता के अनुसार, समाजसेवा के कार्य अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कई वर्षाे से शरबत की छबील लगा कर लोगों की सेवा की जाती है। नगर में भीषण गर्मी के चलते धूप के बीच राहगीरों ने शरबत पीकर गर्मी से कुछ राहत महसूस की, और व्यापारियों के सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की। इस दौरान दिल्ली नेशनल हाईवे के कई व्यापारी शरबत वितरण करने में मौजूद रहे।