मास्टर चाभी से पलक झपकते खोल लेते स्कूटी – बाईक
तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार 14 बाइक स्कूटी बरामद
बाइक स्कूटी को खोलने वाला मास्टर चाभी भी बरामद
दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नॉर्थ ईस्ट के एएटीएस की टीम ने किया खुलासा
उत्तर पूर्वी दिल्ली के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने मास्टर चाभी से स्कूटी और मोटरसाइकिल को आसानी से खोलकर उसे चोरी करने वाले दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। साथ ही चार मास्टर चाबी भी जब्त की गई है। जिससे यह पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल या स्कूटी को आसानी से चोरी करके फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले से कई मामलों में शामिल रहे हैं। जिसमें हत्या के प्रयास, लूट, स्नैचिंग, चोरी आर्म्स एक्ट और एक्साइज के शामिल हैं। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट डॉक्टर जॉय तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिद्धांत उर्फ सिद्धू, विजय उर्फ विक्की के रूप में हुई है। यह दोनों ही मंडोली और करावल नगर के रहने वाले हैं। जबकि इसके तीसरे साथी की पहचान शुभम के रूप में हुई है, यह भी करावल नगर के शिव विहार का रहने वाला है। कुल 11 मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी इनसे बरामद की गई है। जो दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थाना इलाकों से इन्होंने चुराया था। इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की देखरेख में पुलिस टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का पुलिस ने खुलासा भी कर लिया है और आगे की छानबीन की जा रही है।