किठवाड़ी में श्रूति के प्ले स्कूल में स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन हुआ संपन्न
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। किठवाड़ी गांव में श्रूति के प्ले स्कूल में स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी बच्चों के साथ अन्य अभिभावकों को भी बुलाया गया। अभिभावकों को स्कूल की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। श्रूति ने बताया कि बच्चों के सभी प्रकार के गतिविधियां जैसे कि शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्कूल की तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श किया और प्रत्येक पहलू के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अभिभावकों को संतुष्ट किया। प्ले स्कूल के प्रबंधन और संचालन से अभिभावक काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर नए अभिभावकों ने अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला प्रक्रिया हाथों-हाथ कराया और अन्य बच्चों को भी शीघ्र ही स्कूल में दाखिला दिलाने का भरोसा दिलाया । अभिभावकों ने स्कूल के अन्य स्टाफ के कार्यशैली से काफी संतुष्ट नजर आए।