जुलूसे सैयदे एबरार सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम का सत्यम न्यूज़ परिवार ने किया खैरमकदम और बांटी तबरुक
भदोही। पत्रकारिता जगत के गौरव और पत्रकारों की शान सत्यम न्यूज़ जहां अपने लेखनीय के लिए मशहूर है तो वहीं सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए भी मशहूर हैं। सत्यम न्यूज़ के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नसीर कुरैशी के मोहल्ला पच्छिम तरफ वाले पुराने आवास पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के यौमे वेलादत के मौके पर निकले जुलूसे मोहम्मदी में शामिल आशिकाने खैरुल वरा स0 को खीर, चाट, फुल्की और शर्बत पिलाकर सैराब करते रहे और अपने आपको यह फख्र कर रहे थे की हमने साहबे क़ुरआन सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के आशिकों की खिदमत की है। सत्यम न्यूज़ के सम्पादक नसीर कुरैशी के पुत्र राजन कुरैशी ने अपनी पूरी टीम के साथ जुलूसे रहबरे कौनैन स. में शामिल एक-एक आशिकों को तबर्रुकात से नवाजते जा रहे थे और कह रहे थे कि नबी स. का यह सदका है जो हमे आशिकाने नबी की खिदमत करने का शरफ़ हासिल हुआ। राजन कुरैशी ने कहा जुलूसे सैयदुल बशर स. में शामिल लोगों की खिदमत करते हुए दिल को बहोत सुकून मिल रहा था। कहा ईद मिलादुन्नबी के दिन सत्यम न्यूज़ परिवार पूरे अक़ीदतो एहतेराम के साथ आका के गुलामो की खिदमत कर जुलूसे मोहम्मदी में शामिल रहा। सत्यम न्यूज़ परिवार ने मोहल्ले को कुमकुमो से सजा कर मनाई ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम।