समाजवादी पीडीए पखवाड़ा का किया गया  आयोजन

Share
समाजवादी पीडीए पखवाड़ा का किया गया  आयोजन
अजीत विक्रम
गाजीपुर। आज दिनांक 7 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश पर चल रहे पीडीए पखवाड़े के तहत सदर विधान सभा के कुसुम्हीं कलां,जमानियां विधान सभा के मगरखांई,जखनियां विधान सभा के हाजीपुर, जलालपुर धनी,रामपुर पतारी,कुंदर्शीपुर और  जंगीपुर विधान सभा के जुझारपुर और कोर  गांव में जनपंचायत का  आयोजन किया गया। सैदपुर विधान सभा के बहुरा गांव में जनपंचायत को  संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने रालोदके  एनडीए में शामिल होने की उड़ती खबर को अफवाह बताते हुए   कहा कि रालोद हमारा खुन खानदान है। उन्होंने कहा कि  हार करीब देखकर मोदी जी दहशत में हैं। जिसके चलते वह लगातार  दबाव  और दमन के बल पर  इंडिया गठबंधन को तोड़ने की  साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही तमाम दल मोदी जी के दबाव में आ जायें समाजवादी पार्टी  कत्तई उनके दबाव में आने वाली नहीं।हम अपने उसूल पर कायम रहेंगे। उन्होंने समाजवादियों के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुएकहा कि  तानाशाहों से लड़ना हमारी पुरानी फितरत रही है।उन्होंने कहा कि  अंग्रेजों की जालिम हुकूमत रही हो चाहे इंदिरा जी की तानाशाही हुकूमत समाजवादियों ने किसी के जुल्म सामने घुटने नहीं टेके हैं तो मोदी जी की क्या विसात?  उनकी जुल्म और ज्यादती का हम पर कोई असर पड़ने वाला नहीं हैं। उन्होंने भाजपा को सामाजिक न्याय का विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के हक और अधिकार पर डाका डाल रही है। उन्होंने भाजपा सरकार से तत्काल जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना होगी तभी सभी को उनके संख्या के हिसाब से हक और अधिकार मिल सकेगा लेकिन भाजपा सरकार वंचितों और शोषितों को उनका हक नहीं देना चाहती है इसलिए भाजपा जातीय जनगणना कराने से भाग रही है।उन्होने होने वाले लोकसभा के चुनाव को पार्टी के लिए चुनौती बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी सोच के लोगों से है जो नफरत और घृणा की सियासत कर रहे हैं ।  उन्होंने पिछड़े समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि पिछड़ा समाज भाजपा द्वारा दिए जा रहे प्रलोभन और उसके बहकावे में न आवें। पिछड़े समाज को अपने हक और अधिकार के लिए सचेत होना होगा । कुसुम्हींकलां में जनपंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव ने भाजपा को झूठ का पर्याय बताते हुए कहा कि भाजपा  नकारात्मक राजनीति कर रही है । उन्होंने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी को प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिला है हमने जनता के बुनियादी सवालों को हल करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ परोसने के अलावा प्रदेश में और कोई कार्य नहीं किया । उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की बयार चल रही है । सत्ता परिवर्तन तय है ।इन जनपंचायतों में मुख्य रूप से खेदन यादव, गोविंद यादव, तहसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, अनिल यादव, गोवर्धन यादव, जै हिंद यादव, कमलेश यादव, सदानंद कनौजिया,जगतमोहन बिंद, प्रभुनाथ राम,सिकंदर कन्नौजिया,काशीनाथ पासी,प्रद्युम्न विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *