नगरपालिका की पोल खोल अभियान के तहत नवाबगंज वार्ड में समाजवादी पार्टी का नगर भ्रमण, खुले भ्रष्टाचार और बदहाली पर जताया रोष
गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में पार्टी के युवा व महिला कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय निवासियों के साथ नगरपालिका की पोल खोलने के अभियान के तहत वार्ड संख्या नवाबगंज में नगर भ्रमण किया गया। भ्रमण के बाद अभिनव सिंह ने कहा कि नवाबगंज वार्ड की स्थिति अत्यंत दयनीय है। मोहल्ले की गलियां अंधेरे में डूबी हैं और नगरपालिका द्वारा प्रकाश व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और सफाई कर्मियों का वार्ड में कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने बताया कि गलियां गंदी हैं, सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और नालियां सिल्ट से भरकर खुली पड़ी हैं। नालियों पर ढक्कन न होने से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। विद्युत खंभे कमजोर हैं और कई स्थानों पर तार जमीन को छू रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अभिनव सिंह ने आरोप लगाया कि कूड़ा उठाने वाला वाहन भी अनियमित रूप से आता है, जिससे वार्डवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि नगरपालिका का शहर के विकास का दावा पूरी तरह झूठा है और वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। नगर की समस्याओं से नगरपालिका का कोई लेना-देना नहीं है। इस भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन रावत, रामचंद्र गुप्ता, धन्नो यादव, सोनू गुप्ता, वर्षा यादव, विनय साहू, मनीष सिंह, संदीप गुप्ता, संजय यादव, राजदीप रावत, विक्की यादव, गुड्डू राम, चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष अग्रवाल, पारस यादव, पिंटू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र गुप्ता ने किया।