कार्यकर्ता प्रशिक्षण बूथ प्रबंधन सम्मेलन का समाजवादी पार्टी ने किया आयोजन

Share

कार्यकर्ता प्रशिक्षण बूथ प्रबंधन सम्मेलन का समाजवादी पार्टी ने किया आयोजन

मिहीपुरवा/बहराइच l लोकसभा चुनाव 2024  बहराइच मैं 13 मई को पडने वाले होने वाले वोट के लिए समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं बूथ प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन मोदी धर्मशाला में आयोजित किया जिस कार्यक्रम का संचालन महा सचिव डॉक्टर ऐनूउद्दीन ने किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार वर्मा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश एवं यासर शाह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश रहे l इस दौरान एकत्र  कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन अधिक से अधिक वोट को डलवाने के लिए प्रशिक्षण दिया तथा समाजवादी पार्टी के एलाइंस  के घोषणा पत्र की चर्चा की l इस दौरान कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे l कार्यक्रम में पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहा है l आप लोग अधिक से अधिक मतदान करवाने की व्यवस्था करें l आगामी 4 जून को बदलाव होने जा रहा है l इसमें संविधान को बदलने वाले आरक्षण को खत्म करने वालों की हार होगी तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी बढ़कर के मतदान करें, वहीं  नरेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन क्या-क्या सावधानियां एवं बारीकियां बरतनी है इस पर नजर रखने की सलाह दी। इस दौरान प्रत्याशी रमेश गौतम ने मौजूद गठबंधन के सभी मौजूद कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर विनती करते हुए पार्टी को जिताने की अपील की तथा कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, लोकसभा प्रभारी जयंकर सिंह, जफरुल्लाह खान बंटी, अब्दुल मन्नान शहाबुद्दीन, जुग्गी लाल यादव, लक्ष्मी नारायण यादव आदि वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में काफी जोश भरा l इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला मंत्री दिनेश सिंह, किशोरी लाल पासवान, इश्तियाक हाशमी आम आदमी पार्टी के प्रदीप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *