अभियान के तहत लगे वृक्षों का 31अगस्त तक जियो टैग न करने वाले अधिकारियों का वेतन भुगतान रोका जाये- डी एम 

Share
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने शनिवार  कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि- जिला वृक्षारोपण समिति, वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, औद्योगिक संस्थाएं, जिला उद्यान विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों द्वारा चयनित विभिन्न स्थलों पर पौध रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पौध रोपित किये गए थे, अभी तक पौधों का जियो टैग करने की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाया है। वृक्षारोपण अभियान के तहत किए गए पौधों के रोपण की जियो टैग 31 अगस्त, 2024  तक न होने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि, नदी के किनारे बसे गांव में 5 किलोमीटर क्षेत्र के अंदर जैविक/ प्राकृतिक खेती करने हेतु कृषक बंधुओ को जागरूक किया जाए, कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाए, नदी के किनारे के घाटों का मरम्मत एवं सुन्दरीकरण जिला पंचायत राज विभाग एवं नगर निकाय द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत जिला गंगा समिति द्वारा 750 वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाना है। वन विभग द्वारा यह वृक्षारोपण का कार्य कराया जाये। बैठक में डीएफओ राबर्ट्सगंज कुंज बिहारी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *