आरजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही
सोनभद्र। आरजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर डीएम बीएन सिंह ने सोमवार को ज्येष्ठ खान अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। चारों तहसीलों के तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता (प्रा.ख.) लोनिवि, अधिशासी अभियंता, विद्युत पिपरी, रावर्ट्सगंज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ज्येष्ठ खान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम (ग्रामीण), जिला प्रोवेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, जिला विकास अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी कोन, चोपन, बभनी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित समस्त सहायक विकास अधिकारियों के अलावा घोरावल, दुद्धी व ओबरा के उपजिलाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है। इसके अलावा डीएम ने सदर कोतवाली प्रभारी सहित चोपन, पन्नूगंज, कोन, घोरावल, पिपरी, ओबरा, अनपरा, विंढमगंज, करमा, बीजपुर, म्योरपुर, रायपुर, दुद्धी, बभनी थानाध्यक्ष के अप्रैल माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी गई है।