सादाबाद पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे चोरी के दो टेम्पो एक अवैध तमंचा व कारतूस हुए बरामद
हाथरस। लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को नगला मोहकम रोड, गुरसौटी बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसका नामविकास पुत्र महेश निवासी कजरौठी थाना सादाबाद जनपद हाथरस व हाल पता शिवानीकुंज कॉलोनी पुइया चौराहा थाना ट्रांस यमुना जनपद आगरा है। जिसके कब्जे से चोरी का एक टेम्पो संख्या UP 86 AA 4364 एवं 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है तथा अभियुक्त की निशादेही पर राया रोड शनिदेव मन्दिर के पास खाली पडे प्लाट से एक टेम्पो संख्या UP 80 DT 9059 बरामद किया है । उक्त दोनों टैम्पो के सम्बन्ध में थाना खन्दौली जनपद आगरा में अभियोग पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में थाना खन्दौली पुलिस को सूचित कर दिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैगिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।