पचपेड़वा के नई बाजार में हुआ रोजा इफ्तार का आयोजन
आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा (बलरामपुर)/रमजान के इस पाक महीने में एक तरफ रोजेदारों द्वारा दिनभर बड़े ही अकीदत के साथ रोजा रख रहें है वहीं दूसरी तरफ बड़े ही उत्साह के साथ इफ्तार का कार्यक्रम भी किया जा रहा है।नई बाजार में रोजा इफ्तार से पहले सभी रोजेदारों ने रब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं इफ्तार पढ़ा ओर तीस रोजा रखने वा मुल्क में अमन चैन भाईचारा व खुशहाली की दुआ मांगी ।मगरिब की अजान सुनते ही सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया और नूरी जामा मस्जिद में नमाज अदा किया। अख्तर हुसैन और साहिल ने कहा कि रहमतों व बरकतों से भरपूर रमजान उल मुबारक का यह पाक महीना अपने तीसरे अशरे में चल रहा है ।उन्होंने कहा की अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की जन्नत के दरवाजों में से एक दरवाजे का नाम रैयान है उससे सिर्फ रोजेदार ही जन्नत में जाएंगे। इसलिए हम सभी को रोजा रखना चाहिए ताकि जन्नत के हकदार बन सके । रोजा अफ्तरी में आरिज खान, जाकिर हुसैन,बादशाह खान, सलमान नईमी ,नवेद आलम, साकिब ,अख्तर अली, इमरान अहमद, नदीम शाह ,इरफान अहमद, कमरुद्दीन ,निजाम शाह, मोहसिन खान, तारीक सगीर, अममाद खान, शोएब कमर, समीर अहमद मोहम्मद अलीम आदि लोग मौजूद रहे