बलरामपुर/रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने ग्राम सुहागिनपुरवा में एक निः शुल्क प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है।यह कार्यक्रम मुख्यतया 14 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है जिनकी किसी भी वजह से शिक्षा नहीं हो पाई।कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।रोटरी ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा उनके जीवन में क्या बदलाव लाएगी इससे उन्हें जागरूक किया।संजय शर्मा ने प्रौढ़ शिक्षा के लिए कुछ लोगों द्वारा उपहास उड़ाने को नजरंदाज करने की बात कही।क्लब अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह ने शिक्षिका सहित सभी पंजीकृत महिलाओं को पठन पाठन की किट वितरित किया एवं बताया कि प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ने वाली सभी महिलाओं का एन आई ओ एस में पंजीयन कराया जाएगा एवं इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।प्रौढ़ शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करने में बृजेश द्विवेदी, डॉ सतीश सिंह,रमेश वर्मा एवं ग्राम प्रधान अभय मिश्र का विशेष योगदान रहा।क्लब सचिव भूपेन्द्र सिंह ने इन सभी लोगों का आभार प्रकट किया।शिक्षा देने का कार्य काजल पटेल एवं शिक्षक क्लब सदस्यों द्वारा किया जाएगा।शिक्षा प्राप्त करने के लिए कलावती देवी,रेशमा,सुशीला,संजू देवी,सुनीता वर्मा,इंद्रमती,कौशल्या,सुधा, ज्योति एवं रानी ने अपना पंजीयन कराया है।इस अवसर पर डॉ विकास अग्रवाल,जय शेखर,राजन जायसवाल,कीर्ति शेखर,अनूप अग्रवाल,शरद अग्रवाल,मिहिर मेहरोत्रा, डॉ अफजाल अहमद आदि क्लब सदस्यों की उपस्थिति रही।सभी ग्राम वासियों ने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा ग्राम पंचायत कोइलिहा के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की एवं आभार प्रकट किया।