रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने किया आई. एम. एस. में ‘ब्लड डोनेशन कैम्प’ का सफलतापूर्वक आयोजन

Share

गाजियाबाद -रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा आज ‘ब्लड डोनेशन कैम्प कटर (यूनिवर्सिटी कोर्स कैम्पस), एन0एच0 – 09, गाजियबाद में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । रक्तदान एक अनमोल और जीवन रक्षक उपहार है । जो हम दूसरों को दे सकते हैं । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान भले ही छोटा लग सकता है किन्तु यह किसी का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान किसी गंभीर स्थिति में किसी के लिए जीवन रेखा हो सकता है । साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए भी रक्तदान के बहुत से स्वास्थ्य लाभ है । रोटरी वरदान ब्लड सेन्टर के सहयोग से इस ‘ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन आई.एम.एस., गाजियाबाद में किया गया । इस ब्लड डोनेशन कैम्प के होस्ट रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब की सदस्या रो० दीपा छारिया एवं रो० डा० राकेश छारिया जी थे जिन्होनें कैम्प को पूर्ण रूप से सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता की । इस कैम्प में कुल 187 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया । रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सदस्यों, कटर के छात्र – छात्राओं ने ब्लड डोनेशन में हिस्सा लेकर इस कैम्प को सफल बनाया । क्लब सदस्यों पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, दीपा छारिया, डा० राकेश छारिया, प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, रीनम अग्रवाल, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनीश गुप्ता, इत्यादि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साहपूर्वक पूरा-पूरा योगदान दिया । क्लब के अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार अग्रवाल एवं सचिव रो० भारती गर्ग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, कैम्प के व्यवस्थापक एवं होस्ट रो० दीपा छारिया एवं रो० डा० राकेश छारिया, क्लब के सभी सदस्यों एवं आई.एम.एस., गाजियाबाद के छात्र – छात्राओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *