सड़क का निर्माण चढ़ रहा भ्रष्टाचार का भेंट: ग्रामीण ने जताया विरोध प्रदर्शन

Share
जखनिया:गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित तिराहे से धनबाऊ गांव तक जाने के लिए लगभग 4 किलोमीटर का सड़क निर्माण चल रहा है।जो भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई है।जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण को रोक दिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुरानी सड़क जर्जर हो चुकी थी नई सड़क के निर्माण के दौरान जेसीबी से पुरानी सड़क के गिट्टी को खोद कर उसके ऊपर बजरी गिट्टी डालकर पिच का कार्य किया गया।जो पूरी तरह से मानक विहीन है। इस सड़क पर मामूली साइकिल से जाते वक्त गिट्टी धस जा रही है।वहीं कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर बहता है उसको भी दरकिनार कर  पानी पर भी सड़क बनाने का कार्य किया गया है। आखिर कबतक सड़क टिकेगा कुछ कहा नही जा सकता है।सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन और सड़क को मानक विहीन सड़क निर्माण रोक दिया।समाजसेवी राम अवध कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन जताते हुए घटिया सड़क निर्माण को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर समाजसेवी रामअवध कुशवाहा, पिंटू यादव, अरविन्द गोड, अनिल प्रजापति, प्रमोद यादव, सोनू मिस्त्री, लग्गन सेठ, फैयाज अंसारी, राजेश यादव, मनीष प्रजापति, गुदन, सगीर अंसारी, बाबर अहमद, नड्डन, सुलेमान शाह, रामकुवर नाऊ, जयराम, अरमान अंसारी, कुरैशी, मो. इस्लाम, आलमगीर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *