समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 71 लोकसभा सीट सलेमपुर से प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी के लिए प्रचार करने बेल्थरा रोड के जीएम एम इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा सरकार जो गरीबों पर निर्बल असहाय लोगों पर बुलडोजर चला रही है लेकिन पेपर लीक मामले में दोषियों के ऊपर अभी तक बुलडोजर नहीं चला लगता है सरकार की मिली भगत से पेपर लीक मामला हुआ है आगे उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार 400 के पार कर रही है लेकिन लगता है की क्रांतिकारी बलिया की जनता हरा कर उनके मंसूबे पर पानी फेर देगी युवाओं के जुलूस को देखकर उन्होंने कहा कि देश में 20 लाख नौकरियां रिक्त पड़ी हुई हैं लेकिन सरकार नौजवानों को बर्बाद कर रही है गठबंधन की सरकार अगर बनती है तो उन नौकरियों को तत्काल प्रभाव से निकालकर युवाओं को देने का काम हमारी सरकार करेगी महंगाई पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर आटा चावल दूध सब के भाव आसमान छू रहे हैं अच्छे दिन लाने वाले लोग आमजन के बुरे दिन ला दिए हैं जनता उनको कभी भी माफ नहीं करेगी और 400 कहने वाले लोगों को सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता व्याकुल है सरकार पर निशाना चाहते हुए छाप मुखिया ने कहा कि नहीं वर्तमान सरकार उद्योगपतियों के 2500 करोड़ के कर्ज माफी कर दी लेकिन किसानों का कर्ज माफ नही हुआ अगर हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले किसानों का कर्ज माफी किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल के युवा काफी मेहनती होते हैं लेकिन उनको नौकरी में वंचित किया जा रहा है सरकार की गलत नीतियों से लाखों रोजगार छिन गए हैं और युवाओं में काफी खौफ है आगे उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए भाजपा को झूठों की जमात बताते हुए कहा कि झूठ बोलने वालों से जनता उठ गई है और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिस संविधान देश का भला होगा अंत में उन्होंने कहा कि रामाशंकर विद्यार्थी को सलेमपुर लोकसभा सीट से विजई बनाकर भेजने में मदद करें गठबंधन की सरकार हमेशा आप लोगों का शुक्रगुजार रहेगी इस दौरान बैरिया के विधायक जयप्रकाश अंचल सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी सपा नेता सैयद सोएबुल इस्लाम सहित हजारों गठबंधन के नेता मौजूद रहे इस दौरा