माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में निर्माण कार्यों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में समेकित पर्यटन विकास प्रवेश द्वार कॉम्प्लेक्स, पदयात्रा मार्ग का सुदृढ़ीकरण, पर्यटन सुविधाओं का विकास, प्रकाश व्यवस्था, टॉयलेट ब्लॉक, सोविनियर शॉप, लैंड स्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स, स्कल्पचर्स, वाटर फाउंटेन, बाउंड्री वॉल, साइनज, टीएफसी, पार्किंग और ओपन एयर थिएटर निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य सौंदर्यीकरण और गुणवत्ता को ध्यान में रखकर किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी निर्माण समयबद्धता से पूरे हों। संबंधित विभाग त्वरित एनओसी जारी करें और कार्यदायी संस्थाएं सीएंडीडीएस व पीडब्ल्यूडी से समन्वय बनाकर तेजी से काम करें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम दो बार स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति देखें। आवश्यकतानुसार कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को युद्धस्तर पर कराया जाए। साथ ही कार्यदायी संस्था और फर्म के इंजीनियर लगातार स्थल पर मौजूद रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, एक्सईएन लोनिवि धर्मेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।