भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याें, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याे की समीक्षा बैठक सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान आबकारी व स्टांप विभाग की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया। भूमि आवंटन पट्टा, मत्स्य पट्टा, कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिया। एडीएम ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के बाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वसूली बढ़ाने पर जोर दिया। परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल पंप, राइस मिल, शराब की दुकानों, गैस एजेंसियों पर औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। एडीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें। सभी एसडीएम व ईओ को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने का निर्देश दिए गए। सभी तहसीलों के आरके वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के 10 बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर डीएफओ नीरज आर्य, जिला उद्योग अधिकारी आशुतोष सहाय पाठक, समस्त एसडीएम भदोही श्याम मणि त्रिपाठी, औराई बरखा सिंह, समस्त तहसीलदार, समस्त ईओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।