शत प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग करें सीएचओ:सीएमओ
टीबी और एनसीडी स्क्रीनिंग से सम्बंधित हुई समीक्षा बैठक
देवरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में बुधवार को सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत के लिए टीबी और एनसीडी स्क्रीनिंग से सम्बंधित समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ की गई। बैठक में पथरदेवा, रामपुर कारखाना, देसई देवरिया और तरकुलवा ब्लॉक के सीएचओ ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएमओ ने लापरवाही पर सभी को फटकार लगाते हुए लक्षित आबादी का 30 प्रतिशत उच्च जोखिम वाली आबादी का शत प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया। सभी सीएचओ अपने सेंटर पर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सीएचओ ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य करें। समुदाय के बीच जाकर कैम्प के माध्यम से टीबी की स्क्रीनिंग करें। टीबी के मरीज को समुचित जानकारी व इलाज में मदद करने, टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने पर विशेष जोर दें। सभी को टीबी से कैसे बचाव, रोग होने पर तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रशिक्षण दिया गया गया है। इस लिए इस कार्य को गंभीरता के साथ पूरा करें। इसके साथ ही सीएमओ ने कहा कि सीएचओ 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की शत-प्रतिशत एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग करनी करें, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर (मौखिक, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा) शामिल हैं। जिसका उद्देश्य समय पर रोगों का पता लगाना और उपचार करना है। सभी पात्र व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो सके ताकि रोगों का शीघ्र पता लगाकर जोखिम को कम किया जा सके। सीएचओ डीबीडीएमएस पोर्टल से शत प्रतिशत इंडेट कर दवा ड्रग हॉउस से लेना सुनिश्चित करें। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ट्रिपल ए की बैठक में आशा व आंगनबाड़ी का उपस्थिति सुनिश्चित करें, सभी 14 प्रकार की सभी जांच करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसीएमओ आरसीएच डॉ अजय शाही, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डीटीओ डॉ राजेश, डीसीपीएम डॉ राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।