राष्ट्रीय बजरंग दल ने बिना मानक के नगर चल रही मीट की दुकानों को बंद कराने को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
शिकारपुर। नगर के मौहल्ला कोट शेर खान से जानीपुर कला उर्फ वैरीना रोड पर भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर के पास स्थित मीट और अंडों की दुकानें होने के कारण बिना परमिशन के खुले में मीट को बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी से मांग करते हुए गौरक्षक प्रमुख राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवम शिकारपुरिया ने कहा कि मंदिर से लगभग 200 मीटर दुकानों को दूर किया जाए तथा नगर में चल रही सभी मीट की दुकानों पर काले शीशे और आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने आश्वासन देते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी और नगर में चल रही दुकानों के दुकानदारों से कहा गया है कि दुकानों पर काले शीशे और पर्दे का इंतजाम कराया जाएगा। शिवम शिकारपुरिया ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही दुकानों को बंद नहीं किया गया और नगर में चल रही दुकानों पर काले शीशे आदि नहीं लगवाए गए तो बजरंग दल एक बड़ा आंदोलन करेगा। इस अवसर पर अंकित राजपूत, अरुण सैनी, साजन कुमार आदि बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।