डिजिटल लाइब्रेरी का रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने फीता काटकर किया उद्घाटन
रामघाट(बुलंदशहर) देवेंद्र सिंह यादव इंटर कॉलेज जरगवां में डिजिटल लाइब्रेरी का रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने फीता काटकर उद्घाटन किया है। विद्यालय संस्थापक देवेंद्र सिंह यादव ने कहा है क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:यू पी पुलिस आर पी एफ एस एस सी आदि परिक्षाओं की तैयारी हेतु अतरौली अलीगढ़ आदि शहरों में भागना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए डिजिटल लाइब्रेरी को चालू किया गया है। इस अवसर पर संस्थापक देवेंद्र सिंह यादव सचिव सुनील कुमार उर्फ बच्चू सिंह यादव थाना प्रभारी पूनम जादौन एस आई दिव्या प्रधान वीरपाल सिंह यादव कांस्टेबल खीलेद्र सिंह गौरव कुमार अमजद चालक कामांक्षी चौहान आदि अध्यापकगण व प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।