बाहर से गांजा लाकर करता था रघुबीर नगर में सप्लाई

Share
बाहर से गांजा लाकर करता था रघुबीर नगर में सप्लाई
पश्चिमी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने तीन गांजा तस्करों को रघुबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढ़े पांच किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गोविंदा स्वामी, मदन भारती और पवन के रूप में हुई है। यह लोग रघुवीर नगर और विष्णु गार्डन इलाके के रहने वाले हैं।डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि इनके बारे में एक इनफार्मेशन मिली थी कि यह लोग बाहर से गांजा की खेप लाते हैं। रघुवीर नगर के टीसी कैंप इलाके में रखकर आगे उसे सप्लाई करते हैं। एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज यादव, एस आई मनीष कुमार और राजेंद्र प्रसाद की टीम ने वहां पहुंचकर रेड किया। तीन लोगों को वहां से पकड़ा गया। पुलिस को उस जगह पर पैकिंग मैटेरियल के समान और काफी संख्या में छोटे-छोटे पाउच और संदिग्ध पदार्थ मिले। टेस्टिंग किट से जब जांच की गई तो गांजा की पुष्टि हुई। पुलिस ने गांजा, प्लास्टिक पाउच और पैकिंग मैटेरियल को जप्त कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ राजौरी गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ में पता चला कि गोविंद स्वामी पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल है। बाकी की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *