गाड़ियों में ग्रीष्म कालीन सेवा कार्य के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के  रेल यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई ।

Share
वाराणसी 20 मई, 2024 ; भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन ) श्री अनुभव पाठक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा जल सेवा अभियान  चलाकर गर्मी से राहत के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों तक पानी पहुँचाया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी शाखा मऊ द्वारा आज़ दिनांक 20/5/2024 मऊ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में ग्रीष्म कालीन सेवा कार्य के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के  रेल यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई ।
इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- वाराणसी यूनिट श्री राम बाजपेई ग्रुप के रोवर्स, लीडर्स एवं  जिला संघ – लखनऊ के HWB गाइडर ने भारत स्काउट गाइड और यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे जलवायु परिवर्तन के विषय CLAP के अंतर्गत Mission Life के पॉइंट नं 5 Reduce Waste पर आम जनता को हाथ से बनाये गये पोस्टरों के मध्य से  जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में  हिमांशु भारद्वाज, भानु पटेल, नितेश भारती, आकाश पटेल, विशाल पटेल, तेजस मौर्या, संदीप कुमार मि श्रा, शिवम  यादव,काशीनाथ, प्रियांका महाराज समेत कुल 10 सदस्य शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *