संदेशखाली विवाद पर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Share

संदेशखाली विवाद पर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला

रायबरेली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संदेहखाली में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के संदर्भ में न्याय हेतु मांग की वही ममता सरकार के कार्यकर्ताओं पर भी जमकर सवाल खड़े किए। पश्चिम बंगाल में बीते कई वर्षों से लगातार ममता बनर्जी की सरकार बनती है लेकिन जिस तरह से संदेहखाली का मामला निकल कर सामने आया है उसके बाद से ममता सरकार पर कई सवाल खड़े हो गए बीते दिनों पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस के संदेश खाली दौरे पर जाने के बाद वहां की हकीकत सामने आई जिसके बाद आज पूरे देश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन कर रहा है वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संदेश खली के पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच केंद्रीय एजेंसी के द्वारा कराए जाने की मांग की है संदेश खाली में महिलाओं के ऊपर हुई हिंसा एवं दुराचार की घटनाओं की वास्तविकता को निर्भयता पूर्वक शासन प्रशासन एवं न्यायिक संस्थाओं तक पहुंचाने हेतु हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *