विश्व शौचालय दिवस-2024 के समापन पर हुआ कार्यक्रम 

Share
विश्व शौचालय दिवस-2024 के समापन पर हुआ कार्यक्रम
सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय स्वच्छता के लिए चयनितों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित
भदोही। विश्व शौचालय दिवस-2024 के समापन पर सोमवार को प्रत्येक विकासखंड से 2-2 सामुदायिक शौचालय के लिए प्रधानों एवं व्यक्तिगत शौचालय हेतु चयनितों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति व मेडल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ड टायलेट डे मनाएं जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा वहां तक पहुंच के लिए जागरूक करना है। ताकि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य करते हुए 2 व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को प्रति ग्राम पंचायत प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित कराया गया है। प्रत्येक विकास खंड पर 2 अच्छे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को भी पुरस्कृत किया गया है। डीएम के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप पर जनसामान्य की सुविधा के लिए जोडा जाना है। अभी तक 52 सामुदायिक शौचालयों को मैप करा दिया गया है। यह कार्य लगातार कराया जा रहा है। जिला स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ.सरोज पांडेय एवं गौरव ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर डीएम के नेतृत्व में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जनपद में अभिनव प्रयोग के रूप में जिले में स्थित सभी सामुदायिक शौचालयों को आम जनता की सुविधा के लिए गूगल मैप्स पर प्रदर्शित करने की पहल की गई थी। इस मौके पर अभोली ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद, सीएमओ डॉ.संतोष चक, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीआईओ डॉ. पंकज कुमार, जिला कार्यकम अधिकारी सहित समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *