प्रयागराज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने किया नगर आयुक्त साईं तेजा का सम्मान

Share
प्रयागराज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने किया नगर आयुक्त साईं तेजा का सम्मान
प्रयागराज। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने किया नगर आयुक्त का किया सम्मान।पुष्प गुच्छ दे कर दिया बधाई।नगर आयुक्त कहा-तीर्थराज प्रयाग जीवंत देवता इनके हर भाग को स्वच्छ रखना बड़ी सेवा।नदियां और संगम क्षेत्र हमारी धरोहर, इसे स्वच्छ रखने में सहयोग करें।महाकुम्भ मेला में व्यापार मण्डल की अग्रणी भूमिका को भी सराहा।आज दिनांक 13 मई को प्रयागराज व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज का सम्मान करतें हुए पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि, प्रयागराज के सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा महाकुंभ को सफल बनाया है।तीर्थराज की नदियां और संगम क्षेत्र हमारी धरोहर हैं।इसे स्वच्छ रखने में नगर निगम प्रयागराज का सहयोग करे। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए अन्य विभागों से भी समन्वय बनाने की बात कही।इस दौरान राणा चावला अध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल अवंतिका टण्डन महिला अध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल गुफरान अहमद एवं विद्यासागर केसरी अध्यक्ष इलाहाबद गेस्ट हाउस एसोसिएशन पल्लवी अरोरा तथा हीना खान महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज महमूद अहमद खान संदीप गुलाटी तथा प्रदीप सचदेवा मंत्री व्यापार मण्डल प्रयागराज तथा पार्षद साहिल अरोरा युवा व्यापार मण्डल प्रयागराज के अतिरिक्त अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *