अधिक लोड से बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई

Share
शिकारपुर : क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जबरदस्त गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है इससे लोड अधिक पड़ने से एक ओर जहां वोल्टेज डाउन हो रहे है वहीं लाइनें ट्रिप होने से ट्रांसफार्मर को फुंकने से बचाने के लिए बिजली आपूर्ति बन्द करनी पड़ रही है पर्याप्त बिजली नहीं आने से पेयजल व्यवस्था भी डगमगा गई है बिजली पानी नहीं मिलने से नागरिक परेशान है सरावा स्थित बिजली घर के बड़ौदा फीटर पर ओवरलोड होने के कारण शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे बिजली घर की एक मशीन में आग लग गई और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है लगातार बिजली सप्लाई पिछले एक सप्ताह से कट-कट आ रही थी बिजली घर की मशीन खराब होने से गुस्साए किसानों ने बिजली घर पर जमकर नारेबाजी की और जल्द बिजली आपूर्ति चलाने की बात कही जेई संगम चौरसिया, ने बताया कि शाम तक बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी इस इस मौके पर दलपत सिंह, फकीरचन्द्र, रघुराज सिंह, सौबी चौधरी, राजकुमार फौजी, इन्द्रपाल सिंह, गोलू चौधरी, अमित चौधरी, कन्हैया शर्मा, प्रवीण कुमार, कपिल कुमार, आदि किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *