एयरटेल के टावर पर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा 

Share
एयरटेल के टावर पर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
गढमुक्तेश्वर
सिंभावली थाना प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम बक्सर स्थित एयरटेल के टावर से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों सचिन जाट पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम असरा थाना हापुड देहात जनपद हापुड।. मौहम्मद नईम पुत्र मौ० सलीम निवासी गली नं0 09 मकान नं0 851 नियर 25 फुटा चौक ओल्ड मुश्तफाबाद थाना दयालपुर पूर्वी दिल्ली।. इजहार पुत्र सलीम निवासी गली नं0 09 मकान नं0 851 नियर 25 फुटा चौक ओल्ड मुश्तफाबाद थाना दयालपुर पूर्वी दिल्ली को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी का बेस बैण्ड़, RRU डिवाइस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी बरामद ।बरामदगी का विवरण – एक RRU डिवाइस व एक बेस बैण्ड सम्ब्धित मु0अ0सं0 189/2024 धारा 380 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। एक मोटर साइकिल स्प्लेण्डर रजि० नम्बर UP16DP 5681 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *