बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश घायल, साथी फरार
राजातालाब*(वाराणसी) रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी। वहीं गोली लगते ही उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश वेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शातिर चोर बेदी पटेल के खिलाफ पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं। रोहनिया में पिछले दिनों हुई चोरी में पुलिस को बेदी पटेल पर शक था, वहीं इलाज के बाद उससे पूछताछ भी की जाएगी। उसके दूसरे साथी रोहित पटेल की तलाश जारी है। सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। एडीसीपी ने आला अधिकारियों को पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि रोहनिया में दो शातिर चोरों के वारदात की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीमों को लगाया गया। दोनों की लोकेशन रोहनियां से वाराणसी शहर की ओर थी। इसलिए थाना रोहिनया और थाना मंडुवाडीह की पुलिस को घेराबंदी के लिए लगाया गया। वरूणा जोन में चेकिंग की जा रही थी, इसी बीच दोनों संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। रोहनियां के नकाइन गांव के सामने देर रात रात बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों को पुलिस ने रोका और आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी तो जवाब में फायरिंग होने लगी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। पुलिसकर्मी जीप के कवर में होने चलते बदमाशों की गोली से बच गए लेकिन पुलिस की एक गोली बदमाश बेदी पटेल के पैर में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। उसको गोली लगते ही उसका दोस्त रोहित ने फायरिंग की लेकिन पुलिस टीम को पास आता देख खेतों की ओर भाग निकला। पुलिस अधिकारियों ने पास जाकर देखा तो बदमाश को पैर में गोली लगी थी, इसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की सलाह के बाद पुलिस शातिर चोर को कोर्ट में पेश करेगी।