पुलिस ने आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भदोही। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के बडवापुर गांव में नशे की हालत में वाद-विवाद के दौरान ईट से सिर पर प्रहार कर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। उक्त गांव में 29 नवंबर की रात माधो बनवासी (45 वर्ष) पुत्र अमरनाथ बनवासी का उसके भतीजे राजेश बनवासी (38 वर्ष) पुत्र गोली बनवासी के बीच नशे की हालत में आपस में वाद-विवाद हो गया था। विवाद के दौरान राजेश बनवासी ने ईट से अपने चाचा के सिर पर प्रहार कर दिया। जिसके चलते माधो बनवासी की
मौत हो गई। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पत्नी से प्राप्त सूचना पर तत्समय ही पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा हत्या की घटना के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में 30 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी राजेश बनवासी को चकवा महावीर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।