फरार अभियुक्त के घर पुलिस द्वारा मुनादी कर 82 नोटिस किया गया चस्पा
मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी सम्पत्ति जब्त
भदोही। थाना दुर्गागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-44/2019 धारा-323,504,506भा0द0वि0 व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में अभियुक्त जीत नारायण यादव पुत्र शिवशरन यादव निवासी ग्राम रामनगर (बुढ़नपुर) थाना दुर्गागंज जनपद भदोही वांछित है। जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अन्दर अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगा तो नियमानुसार उसकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी।मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त के निवास स्थान पर थाना थाना दुर्गागंज पुलिस द्वारा उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) करायी गई एवं 82 सी.आर.पी.सी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया।