इन्द्र देव शुक्ल द्वारा वृक्षारोपण कर वितरित किए गए पौधे
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला के 51000 वृक्षारोपण के संकल्प को गति देते हुए। ग्राम सभा भौसरा नरोत्तम में टीम इन्द्र देव शुक्ला के ओ पी मिश्रा द्वारा भौसरा नरोत्तम ग्राम सभा में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया। और 2000 वृक्ष वितरित किए गए। जहां ग्रामीणों को वृक्षों की परवरिश हेतु संकल्पित किया गया। और इस अवसर पर ओ पी मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि वृक्ष हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं। जिससे हमको फल, वायु और छाया प्रदान होता है।इस लिए एक पुत्र के इन वृक्षों की परवरिश करनी चाहिए। क्यों कि इस 51000 वृक्षों को लगाकर मेजा को हरा भरा और ग्रीन जोन बनाना ही भाजपा नेता इन्द्र देव शुक्ला का संकल्प हैं।