उन्नाव में पीईटी परीक्षा आज, 16 केंद्रों पर 13,584 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, दो पालियों में होगा आयोजन, ड्रोन से निगरानी
उन्नाव। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 उन्नाव में आयोजित की जा रही है। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। प्रत्येक पाली में 6,792 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 13,584 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। जिलाधिकारी गौरंग राठी के अनुसार, परीक्षा को सफल और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दे कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नकल रोकने के लिए पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पुलिस बल और पीएसी की भी तैनाती की गई है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।