स्वास्थ्य मेला में उमड़े लोग, उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी

Share
स्वास्थ्य मेला में उमड़े लोग, उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी।
आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा (बलरामपुर) /विकास खंड पचपेड़वा में स्थित थारू विकास परियोजना के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने बताया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन विभाग द्वारा किया जाता है।  स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ0 विजय कुमार ने बताया कि आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 565 जनरल मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें टी बी के दस मरीज , चर्म रोग के 17 मरीज , नेत्र रोग के 40 मरीज बी पी एवम् शुगर के 75 मिले। स्वास्थ्य मेले में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ0 विजय कुमार, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसडी डॉक्टर अरविंद कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर डॉ सुमन सिंह चौहान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी ,डॉ गयासुद्दीन, डॉ अवधेश चौधरी ,डॉ महताब आलम ,डॉ मसूद अहमद तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के  सी एच ओ,एएनएम तथा आशाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *