क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक
महराजगंज तराई (बलरामपुर) /
गुरुवार को महराजगंज थाना परिसर में पीस कमेटी के बैठक में क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री ने कहा की त्योहार संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग होना जरूरी है। आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से मोहर्रम व सावन का पर्व मनाए। अगर कोई अराजक तत्व त्यौहार में व्यवधान डालने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस गांव गांव में मुस्तैद रहेगी। अगर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की नजर बनी है। थाना प्रभारी गिरिजेश कुमार तिवारी ने कहा कि त्यौहार में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों में नवयुवक जल्द ही फस जाते हैं। इसी लिए अभिभावको का युवा बच्चों को सही मार्गदर्शन आवश्यक हो गया है। सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहे।जुलूस परंपरागत तरीके से निकला जाएगा। अलग से कोई भी कार्यक्रम नहीं आयोजित होगा।इस मौके पर उप निरीक्षक मुनीष चंद्र दुबे, दिग्विजय यादव, गणेश प्रसाद सोनी ,नंदकुमार वर्मा, मोहम्मद शब्बीर ,अखिलेश्वर चौधरी, चरण वर्मा ,कलाम प्रधान,हाजी अकबाल, गणेश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।