आपस में मिलजुल कर मनाएं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार: डीएम
डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुई मोहर्रम, श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक
एसपी ने कहा कि पर्व पर कोई नई परंपरा को शुरू करने की किसी को भी नहीं दी जाएगी इजाजत, इसका रखें ख्याल
भदोही। डीएम विशाल सिंह व एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों मुहर्रम, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें आपस में मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से सतत संवाद बनाए रखें। मंदिरों व मस्जिदों का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लें। साथ ही आने जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करा लें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं सार्वजनिक जगहों एवं मंदिरों, मस्जिदों, ईदगाह के पास साफ-सफाई रहे। सभी नगरीय निकायों के ईओ को डीएम ने सख्त निर्देशित किया कि अपने निकाय में ताजिया व कॉवर रूट पर साफ-सफाई, चुना छिड़काव, प्रयाप्त पेयजल, विद्युत तार जर्जर व लटके न हो आदि आधारभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा वाले रूट पर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए। डीएम ने समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। कोई भी नई परंपरा त्यौहार में न डाली जाए एवं कांवड़ यात्रा व ताजिया को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। जिन रूटों से पूर्व में कांवड़ यात्रा व ताजिया निकलती रही है। उन रूटों से ही कावड़ यात्रा व ताजिया निकाले अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा की शुरूआत न करें। इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग त्यौहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुचारू रखें। जर्जर तार, लटकते तार एवं खंभों पर करंट न उतरे यह भी देख लिया जाएं। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर भ्रमणशील रहें और उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। किसी भी दशा में त्यौहारों में नई परंपरा की शुरूआत न करें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम भानसिंह, अरूण गिरि, बरखा सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोपीगंज जितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्ञानपुर डॉ.घनश्याम कुमार गुप्ता एवं सभासद व अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न समुदाय के धर्मगुरू प्रबुद्ध नागरिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।