विनय सोनकर द्वारा कोरांव विधान सभा मे जारी है पीडीए चौपाल
प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के दिशा निर्देश पर विधान सभा कोरांव अन्तर्गत ग्राम सभा पिपराव में सपा नेता विनय सोनकर के नेतृत्व में पीडीए जन चौपाल का सफल आयोजन किया गया जिसमें सपा नेता ने कहा जिस प्रकार से समाजवाद के ध्वजवाहक प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक मजदूर किसान बेरोजगार है।वही सम्बिधान निर्माता बाबा साहब के नाम पर सामंत वादियों द्वारा ने सदन के अन्दर अम्रयादित टिप्पणी की गई इससे मौजूदा सरकार के लोगो की मंशा सम्बिधान खत्म करने की मंशा दिखाई दे रहा है लेकिन हम लोग पिडिए जन चौपाल के माध्यम से पीडीए परिवार को एक जूट कर2027 मे सपा सरकार बनाएगे वहीं जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कोरांव राजेश पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव हि एक विकल्प है उन्होंने ने किसानों मजदूरों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं वहीं जिलासचिव दिनेश पटेल ने कहा कि शोषित वंचित छात्र नौजवान को समाजवाद के परचम तले एकजुट करने के उद्देश्य से अनवरत चौपाल किया जा रहा है और इससे निश्चित रूप से वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को होने वाले आगमी विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेकने का कार्य करेगी।प्रदेश के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा सरकार के कार्यकाल में जन कल्याणकारी नीतियों को अपनाते हुए किसानों की कर्ज माफी अपराध नियंत्रण के लिए 100 नम्बर और बिमार घायलों के लिए 108 नम्बर छात्रों को लैपटॉप वितरण कन्या विद्या धन बेरोजगारी भत्ता जैसे सफल योजना से प्रदेश की जनता को लाभ दिलाने का कार्य किया वह अपने आप में प्रदेश के लिए गौरव का विषय रहा है।जिला उपाध्यक्ष लल्लन सिंह पटेल जिलाउपाध्यक्ष महिला सभा अनीता शुक्ला अन्सारी मंगला कोल गन्धर्व कूमार पटेल मथुरा सिंह मिश्री लाल पटेल जटासंकर रामचन्द्र गूलाब पटेल चन्दे आदिवासी गोटयी कोल सूर्यलाल आदि लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।