नजीबाबाद। कृषि उत्पादन मंडी समिति में व्यापारियों और मंडी अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडी की चुनौतियों का एकता के साथ समाधान करने की कार्य योजना तैयार की गई। मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया तो मंडी सचिव ने भी शासन के दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की है। सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्यालय पर एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडी के सचिव सचिन शर्मा ने तथा संचालन व्यापारी हाशिम अहमद ने किया। मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने स्ट्रीट लाइट, पेयजल समस्या तथा खराब सड़कों में सुधार के साथ-साथ मंडी के दोनों गेट खोलने की अपील की गई। मंडी में आवारा जानवर और बंदरों से निजात दिलाने को लेकर भी बात रखी गई। याकुब राईन जलालाबाद ने सड़क में जाम हो जाने की समस्या से अवगत कराया तथा कहा कि अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि चौराहा जाम होने से मंडी के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंडी यूनियन के सदर डॉक्टर इदरीस ने बताया कि आरटीओ द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों को रास्ते से हटाया जाए तथा चौक में लगने वाले जाम से निजात दिलाई जाए। सचिन सचिन शर्मा ने बताया कि वह व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करेंगे उन्होंने भी व्यापारियों से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कूड़ा कचरा सड़क में ना फेंकने की अपील करते हुए व्यापारियों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में वृक्षारोपण अभियान चालू किया जाएगा ताकि हमारी मंडी हरी भरी रह सके। उन्होंने पौधारोपण अभियान में सहयोग करने वाले व्यापारियों की फोटो सहित सूची अपने कार्यालय में लगाने की बात कही है। उन्होंने मंडी के निर्देशों का पालन न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। व्यापारियों ने समन्वय बैठक आयोजित करने पर किन्नु व्यापारी हाशिम अहमद की जमकर तारीफ की है। इस मौके पर हाशिम अहमद, डॉक्टर इदरीस सदर, याकूब राईन जलालाबाद, इफ्तिखार पहलवान, गोपाल सिंह, हाजी शहजाद, हाजी मोहम्मद अयूब, सरफराज अहमद, मोहम्मद यूनुस, फहीम अहमद, महबूब एडवोकेट, आबिद हफीज, ताहिर जलालाबाद, हाजी नईम, मोहम्मद कामिल, शाहनवाज, अयाज आलम आदि मौजूद रहे।