कानून की धाराओ मे परिवर्तन को लेकर मीटिगं का आयोजन
कांधला एक जुलाई से कानून की धाराओं में हुए परिवर्तन को लेकर थाना प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों, व्यापारियों और पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संशोधित हुई धाराओं के बारे में अवगत कराया गया। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक जुलाई से कुछ अपराधिक धाराओं और उनमें होने वाली सजा में संशोधन किया गया है। धाराओं में हुए संशोधन को लेकर सोमवार को थाना प्रांगण में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोग,व्यापारी वर्ग और पुलिसकर्मियों को अपराधिक धाराओं में हुए संशोधन के बारे में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एक जुलाई से जो भी अपराध होंगे उनका पंजीकरण और निराकरण संशोधित धाराओं के अनुसार किया जाएगा। बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख डॉक्टर विनोद मलिक, ने कहा कि अपराधिक धाराओं और सजा के प्रावधान में हुए संशोधन का वह पूरी तरह से सम्मान और सहयोग करते है। इस दौरान संदीप प्रधान भारसी,बबला प्रधान, उमर नवाज,आरिफ, इसराइल,वकील जंग, आकाश रावल, एसएसआई संदीप कुमार यादव, एसआई नरेंद्र वर्मा, एसआई मोहम्मद अली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।