पानी से भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल के मासूम बच्ची की हुई मौत
शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरली नगला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डेढ़ साल की बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ बच्ची के पिता बाजार गए थे और शेष घरवाले सो रहे थे। घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो जरा सी लापरवाही का परिणाम खतरनाक हो सकता है।
शिकारपुर के गांव मुरली नगला की इस घटना से समझ सकते हैं की शुक्रवार सुबह पानी से भरी बाल्टी में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम विशाखा उर्फ निशू पुत्री संजीत सिंह के परिवार वाले सो रहे थे अचानक विशाखा को पानी की प्यास लगी और उठकर कमरे से बाहर चली गई वहां जाकर देखा तो बाल्टी में पानी दिखाई दिया पानी पीने लगी तो बाल्टी में गिर गई तथा उसी दौरान बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तथा परिवार में मातम पसर गया।