अवैध देशी शराब व 01 अदद मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पहल टुडे
ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी मडावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में एफएसटी टीम 06 क्षेत्र मड़ावरा व थाना गिरार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 21.04.24 को रात्रि 21.40 बजे द्वारा कुर्रट तिराहा वहद ग्राम धौरीसगार से अभियुक्त 1. नरेन्द्र सेन पुत्र धनीराम सेन उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्रा0 टौरी थाना गिरार जनपद ललितपुर हिरासत पुलिस में लिया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध थाना गिरार पर मु0अ0सं0 20/24 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया । नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एफएसटी.हल्कूराम 06 मड़ावरा क्षेत्र थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार थाना गिरार जनपद ललितपुर सहित अन्य उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल शामिल रहे