महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बाबा तुरंत नाथ मंदिर में शिव जागरण का हुआ सम्पन्न

Share
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बाबा तुरंत नाथ मंदिर में शिव जागरण का हुआ सम्पन्न।
पाली। शुक्रवार की शाम महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पाली कस्बा के मोहल्ला बाजार स्थित बाबा तुरंत नाथ मंदिर पर भगवान शिव का जागरण हुआ। जिसमें फर्रुखाबाद की मां मंगला जागरण पार्टी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर व सुंदर झांकियो की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई। जिसके बाद मैनपुरी से आए कलाकारों ने शिव पार्वती,राधा कृष्ण व काली मां की सुंदर झांकिया प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं जागरण में आई गायिका भावना, पायल, गायक हर्षित ने भजन गये। गायकों की हर प्रस्तुति पर भक्त रात भर झूमते नजर आए। देर रात तक जागरण चला। इसके अलावा कस्बा के बाबा भूतनाथ मंदिर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान सभासद मुकेश गुप्ता, ललित गुप्ता, अमन रस्तोगी, चमन रस्तोगी, बबलू गुप्ता, नितेश गुप्ता, अभिषेक पांडेय, अंकुश गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *