महाशिवरात्रि के अवसर पर नशा उन्मूलन के लिए बैठक की गई
नानपारा/बहराइच l महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नानपारा स्थित पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर परिसर में बैठक करके नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लेकर नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को अवगत करवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना बनाई गई। शिवालय बाग मंदिर परिषद में किसान परिषद , गायत्री परिवार व अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे। पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पाण्डेय ने कहा की , नशा सम्पूर्ण मानव समाज के लिए घातक है हमे किसी भी रूप में इसका सेवन नही करना चाहिए तथा समाज के सभ्य लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को योजनाबद्ध तरीकों से अवगत करवाना चाहिए तभी अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण सम्भव हो सकेगा। रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , नानपारा व मिहींपुरवा परिक्षेत्र में अवैध नशा कारोबार तेजी से फैल रहा है अबतक इसकी चपेट में आकर सैंकड़ों तरुण युवाओं की मृत्यु हो चुकी है हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग से जन-जागरण महाअभियान चलाया जा रहा है और इस कार्य मे सबके सहयोग की आवश्यकता है। परिचर्चा में उपस्थित नायब तहसीलदार नानपारा हर्षित पाण्डेय ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि , सब लोग अधिकाधिक संख्या में वृक्ष का रोपण व उसका संरक्षण करें तभी पर्यावरण रक्षण हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने किया। प्रमुख रूप से किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह नमामि गंगे रिसिया अध्यक्ष तिलक राम वर्मा , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , समाजसेवी सरदार नरेन्द्र सिंह , समाजसेवी सुधीर मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मंदिर परिसर में रुद्राक्ष वृक्ष का रोपण कर उपस्थित लोगों ने अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का सामूहिक संकल्प भी भी लिया।