सावन के अंतिम सोमवार को शिवद्वार मंदिर में काफी संख्या में कावड़ियों ने किया जलाभिषेक
घोरावल (सोनभद्र)। सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवद्वार स्थित उमा महेश्वर को जलाभिषेक के लिए आस्था और भक्ति का जन सैलाब घोरावल में उमड पड़ा। आलम यह रहा कि, घोरावल ब्लॉक मुख्यालय से शिवद्वार तक लगभग 18 किलोमीटर घोरावल शिवद्वार मार्ग कांवरियों से पटा रहा। कांवरियों में 8 साल के बच्चों से लेकर 60 साल के वृद्ध तक उत्साह पूर्वक कांवर यात्रा करते हुए देखे गए। विभिन्न ऑडियो वीडियो एवं डीजे के भक्ति मय गीतों पर रिमझिम फुहारों के बीच कांवड़ यात्रा करते हुए कांवरिया देखे गए। कांवरियों की सेवा के लिए कई जगह पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य के सौजन्य से कावरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों कांवरियों को चिकित्सा, भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गई। इसी तरह ओमर उमर वैश्य युवजन संघ एवं क्षेत्रीय समिति घोरावल के सौजन्य से कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन बिसरेखी ग्राम में किया गया। जिसमें कांवरियों को जलपान एवं चिकित्सा की सुविधा की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, सुनील चौबे, शंकर प्रसाद मौर्य, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जयसवाल, अशोक अग्रहरि, बाबूलाल शर्मा ,ओमर उमर वैश्य राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमरेश चंद्र, कृष्ण कुमार किसानू, बृजेश कुमार, कृष्ण चंद्र, युवजन संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनी शंकर, क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष नंदलाल उमर, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, युवजन संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, राहुल कुमार, रमेश कुमार उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन द्वारा कांवरियों के लिए जलाभिषेक के लिए व्यापक इंतजाम किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडेय ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल लगातार चक्रमण करते रहे।