जेष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल को भण्डारे में प्रसाद वितरण के साथ साड़ी वितरित किया
प्रसाद वितरण के साथ भण्डारे में आये भक्तों में जिलापंचायत चुनाव का फूंका विगुल
अयोध्या
ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को सोहावल वार्ड नंबर 15 के सभासद आशीष श्रीवास्तव की ओर से अपने प्रतिष्ठान विद्यार्थी पुस्तक भंडार के सामने बृहद भण्डारे के आयोजन के साथ साड़ी वितरण का किया गया। प्रसाद वितरण का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र पर माला पहनाकर एवं धूप दीप कर किया गया। उसके बाद जरूरतमंदों को साड़ी देकर सभासद द्वारा सम्मानित किया गया। तथा सैकड़ो राहगीरों को तपती धूप में पूड़ी सब्जी तथा शर्बत पिलाया गया। सभी भक्तों ने हनुमान जी का खुशी मन से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना की ओर से अतिथियों को राम नामी पटका भेंट कर स्वागत किया गया। और साथ ही आगामी सोहावल प्रथम से जिला पंचायत लड़ने का ऐलान किया। हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे” “खुन्नू” राजकमल मिश्रा, गंगाराम, नीरज गुप्ता उर्फ पिंटू, विजय आर्ट, अखिल शुक्ला मनीष श्रीवास्तव, राजेश आदि रहे।