राष्ट्रीय क्रमि दिवस पर 1- 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबेंडाजोल गोली खिलाईं जायेगी

Share
महोबा। मुख्यचिकित्सा अधिकारी आशाराम ने पत्रकारों के साथ एक बैठक की शासन के मंशाअनुसार कुछ जानकारी दी उन्होंने कहा जो बच्चे 1-19 वर्ष के हे। उनको एलबेंडाजोल की गोली हर 6 माह मे खिलाना चाहिए बच्चों के पेट मे कीड़े की संभावना हो जाती तो इस एलबेंडाजोल गोली खाने से  पेट की समस्या नहीं होती मुख्य चिकित्साधिकारी डा०आशाराम ने यह भी कह की इस गोली को खाली पेट नहीं खाना चाहिए और हर 6 माह में बच्चों को एलबेंडाजोल को समय पूर्वक खाना चाहिए छोटे बच्चों को पानी के साथ पीसकर और बढ़ो को दांत से चवा कर खाना चाहिए उन्होंने कहा राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस पर जनपद का लक्ष्य 4,58,671 इकाईवार निम्न हैं चरखारी 81,374, जैतपुर 93,260, कबरई- 13,60,39, पनवाड़ी -83,184 -महोबा अर्बन 64,814 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *