महावीर जयंती पर जैन सामुदाय ने निकाली बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी 

Share
महावीर जयंती पर जैन सामुदाय ने निकाली बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी
प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिलाएं रही मौजूद
प्रभात फेरी में दिया गया अहिंसा परमो धर्म का संदेश
भदोही। महावीर जयंती पर रविवार को नगर में प्रातः बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाल कर मनाई गई। रजपुरा तहसील स्थित मंदिर से निकले प्रभात फेरी में जैन धर्म के लोगों ने शांति, एकता, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया। इस दौरान प्रभात फेरी रजपुरा चौराहा, औराई रोड होते हुए बीड़ा कालोनी फेज 1 जैन मंदिर तक गया। वहां प्रसाद वितरण के पश्चात समापन हुआ। मंदिर में जैन समाज की महिलाएं दिन भर पूजन अर्चन भजन कीर्तन करती रही। जैन सामुदाय ने प्रभात फेरी के माध्यम से भगवान महावीर के संदेश अहिंसा परमों धर्म: एवं जिओ और जीने दो और सर्वधर्म समभाव के नारे लगाते चल रहे थे। रथ पर रखी महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने आरती, वंदन किया। रास्ते भर वातावरण को अंहिसामय बनाने के साथ नशे की लत से बचने तथा हिंसा का मार्ग त्यागने का संदेश दिया गया। प्रभात फेरी में शामिल लोग महावीर  के संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। राजकुमार बोथरा ने भगवान महावीर का संदेश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति धन से नहीं, बल्कि अपने चरित्र से महान होता है। इसलिए सभी को धन के पीछे भागने से पूर्व अपना चरित्र सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, धन वर्षा अपने आप हो जाएग। इस मौके पर राज कुमार बोथरा, विमल सुराना, शांतिलाल नाहटा, छतर सिंह, जेठमल बांठिया, जेएस जैन, सुशील नाहटा, बजरंग लाल, मनोहर लाल खाबिया, मनीष जैन, गोपाल जैन, अनिल जैन, तरुण डागा, पारस बाठिया, अभिषेक सेठिया, हेमंत बाठिया, मनोज सुराना, महिलाओं में श्रीमती वीना बांठिया, लवली बांठिया, मंजुला खाबिया, मीनू डागा, मिली सुराना, जया सेठिया, उर्मिला बरडिया, सुषमा सिंधी, सरोज बोथरा, गुंजन बांठिया, मृदुला जैन, शालू जैन, हेमा नाहटा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *