मतदान करने के लिए निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने आमजन को किया जागरुक, पहले मतदान फिर जलपान
पहल टुडे ब्यूरो
हाथरस। फिलहाल में आपने देखा होगा गर्मी व अन्य कारणों की वजह से देश में मतदान का प्रतिशत गिर रहा हैl अब इसकी जिम्मेदारी निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की छोटे कणऀर्धारों में अपने कंधों पर ले लिया है
वह जगह-जगह मतदान जागरूकता कार्ड बाट कर बड़े लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और बोल रहे हैं मतदान अवश्य करें। जैसा कि आपको ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार समाज में सेवा कार्यों के अलावा जन जागरूकता अभियान की समय-समय पर चलाता रहता है अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि संस्था के इस कदम से हाथरस में निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने हाथरस के लोगों से अपील भी की अधिक से अधिक लोग मतदान करेंl मतदान के जागरूकता कार्यक्रम मे अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल ,वरुण अग्रवाल , निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव , रंगेश शर्मा , प्रतिभा राजपूत , ध्रुव कुमार सिंह , कनज सारस्वत , दीपक अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, संदीप गोयल ,आशीष अग्रवाल, स्वदेश वाष्र्णेय, हर्षित एवं बच्चों में आधार अग्रवाल ,पार्थ अग्रवाल ,अंश गोयल आदि मौजूद रहे ।