शिकारपुर : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन करने के बाद एसडीओ देहात जयदीप कंडारी, को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों का बिजली बिल बिना मीटर रीडिंग लिए फर्जी तरीके से बना दिया जाता है और किसान बिजली दफ्तर में अपना बिजली बिल सही कराने आते हैं तो उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीओ को बताया कि आगे से किसी भी किसान के साथ बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी गलत व्यवहार नहीं करेगा ज्ञापन देने वालों में पिंकी खालौर, प्रभात त्यागी, ललित त्यागी, दिनेश त्यागी, अमरीश, मुकेश कुमार, राजू त्यागी, शीशपाल सिंह, भानू सिंह, सहित काफी लोग मौजूद रहे।