वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावें व आपत्तियों का ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें निस्तारण अधिकारी- मंत्री असीम अरूण

Share
वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावें व आपत्तियों का ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें निस्तारण अधिकारी- मंत्री असीम अरूण
सोनभद्र। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार श्री असीम अरूण जी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा प्रमाण-पत्रों का वितरण तथा जनपद स्तरीय वनाधिकार समिति के साथ बैठक की। बैठक में राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गोंड़, सांसद श्री पकौड़ी लाल, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, सेवाकुंज आश्रम के श्री आनन्द जी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख श्री अजीत रावत उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री जी ने जनपद में वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों से बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित दावे और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में देश के मा0 प्रधानमंत्री, मा0 राज्यपाल महोदय, मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाती है, वनाधिकार से सम्बन्धित जो भी दावे और आपत्तियां हैं, उसका निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। जिन भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसका निस्तारण निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में स्थलों पर जाकर परीक्षण करें, जिससे कि निस्तारण में कोई त्रुटि न होने पायें। जनपद सोनभद्र में वनाधिकार अधिनियम के पट्टा के कार्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है, लेकिन इससे सम्बन्धित अब भी जो दावे, आपत्तियां हैं, उसका निस्तारण कर लिया जाये। इस दौरान मंत्री जी ने वनाधिकार अधिनियम के पात्र लाभार्थियों को पट्टा प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री जी ने निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के सात लाभार्थियों को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृत चेक का वितरण भी किया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, डीपीआरओ विशाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन  कुमार पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री मोहन कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *